गरीब मरीजों को बड़ी राहत: जिला अस्पताल में 31 लाख की बचत, नई सुविधाओं का ऐलान

Featured

बिलासपुर, 1 मार्च 2025 – कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला अस्पताल की जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें गरीब मरीजों के हित में कई अहम फैसले लिए गए।

  • 31 लाख की बचत: बीते 8 महीनों में 20 हजार से अधिक मरीजों को एक्सरे, ईसीजी, सोनोग्राफी की निःशुल्क सुविधा से आर्थिक लाभ हुआ।
  • बेरा परीक्षण जल्द: श्रवण बाधित मरीजों के लिए जिला अस्पताल में जल्द ही बेरा परीक्षण सुविधा उपलब्ध होगी।
  • समिति के खाते में 5.32 करोड़: इसमें से 5 करोड़ फिक्स डिपॉजिट में जमा।
  • अन्य फैसले: अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर, लिफ्टमैन की नियुक्ति, इंफेक्शन कंट्रोल के लिए स्टाफ के लिए विशेष ड्रेस, पेस्ट कंट्रोल, प्ले एरिया में फ्लोर मेट की व्यवस्था।
  • बेहतर प्रबंधन की सराहना: अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *