उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों की समीक्षा की

Featured

स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतरीन रैंकिंग के निर्देश, लंबित बिजली बिलों का जल्द निपटान जरूरी

15 दिनों में सिटी डेवेलपमेंट प्लान तैयार करने के आदेश

बिलासपुर, 28 फरवरी 2025 – उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने आज नगरीय निकायों की वर्चुअल समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में अच्छी रैंकिंग के लिए पूरी तैयारी करने और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।

सर्वेक्षण दल मार्च के पहले सप्ताह में निरीक्षण करेंगे, जिसके लिए 10 प्रमुख मापदंडों, 54 संकेतकों और 166 सह-संकेतकों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों की सफाई, ट्विन-बिन्स, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और नालों की सफाई सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी।

श्री साव ने नगरीय निकायों के लंबित विद्युत बिलों का जल्द भुगतान करने और 15 दिनों में सिटी डेवेलपमेंट प्लान तैयार कर संचालनालय भेजने का आदेश दिया। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., संचालक आर. एक्का और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *