तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सनरूफ से निकाल रहे थे सेल्फी और वीडियो

Uncategorized

बिलासपुर शहर के न्यू रिवर व्यू रोड पर बीती रात तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए चार युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में सवार थे और कार की सनरूफ से बाहर निकलकर खतरनाक तरीके से वीडियो व सेल्फी ले रहे थे। उनकी यह हरकत न केवल खुद की जान के लिए खतरा बन रही थी, बल्कि आम राहगीरों की सुरक्षा को भी चुनौती दे रही थी।

पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 856/2025 के तहत धारा 281, 3(5) BNS, और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएं 184, 189 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की गई है।

 गिरफ्तार आरोपी –

1. लव उर्फ लक्की कुम्भकार, निवासी – कपिल नगर, सरकंडा

2. अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार, निवासी – एनटीपीसी क्वार्टर सीपत (वर्तमान पता – विनोबा नगर)

3. रमाशंकर कौशिक, निवासी – पुराना सरकंडा

4. प्रियांशु कश्यप, निवासी – माता चौरा, सरकंडा

 पुलिस का बयान –
“कार में स्टंट करने और सार्वजनिक सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने की घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं। कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा समय रहते की गई इस कार्रवाई की शहरवासियों ने सराहना की है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और इस प्रकार की जानलेवा हरकतों से दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *