मसीही समुदाय के खिलाफ अत्याचार के विरोध में चर्च परिसरों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

Uncategorized

बिलासपुर, 1 अगस्त 2025

बिलासपुर के विभिन्न चर्च परिसरों में आज मसीही समुदाय ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पास्टरों, चर्च के प्राचीनों, महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर, हाथों में बैनर थामकर और शांतिपूर्वक प्रार्थना करते हुए राज्य में मसीही समुदाय के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार, अत्याचार और झूठे आरोपों में निर्दोष पास्टरों एवं ननों की गिरफ्तारी तथा उन पर की गई मारपीट की घटनाओं के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की।

इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, बिलासपुर इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोरंजन एलकाना, श्री एडवर्ड मसीह, श्री निलेश मसीह, श्री एम.के मसीह, पास्टर संदीप प्रकाश, पास्टर डेविड लहरी, हिमांशु हेनरी, एवं पास्टर रापू जॉर्ज उपस्थित रहे।

इस अभियान में सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द का संदेश देते हुए मा. टी. आर. बंजारे (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय गुरु घासीदास सतनाम क्रांति मोर्चा, नई दिल्ली) की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। इसके साथ ही सत्येंद्र कुमार भारती (बामसेफ, छत्तीसगढ़) ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर अपना सहयोग प्रदान किया।

प्रदर्शन का उद्देश्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, निर्दोषों की तत्काल रिहाई तथा राज्य शासन और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *