सिरगिट्टी चर्च पर हमला, पीड़ितों को मिली जमानत – क्रिश्चियन वर्किंग कमेटी की तत्परता से राहत

Uncategorized

बिलासपुर/सिरगिट्टी, 1 जून 2025 (रविवार): सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित द ग्रेस ऑफ़ गॉड चर्च में रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया। इस हमले में चर्च के पास्टर और विश्वासी मानसिक रूप से आहत हुए। हैरानी की बात यह रही कि हमलावरों पर कार्यवाही करने के बजाय स्थानीय पुलिस ने चर्च के ही पास्टर और दो विश्वासी जनों को हिरासत में ले लिया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्री विजय मेश्राम के निर्देश पर क्रिश्चियन वर्किंग कमेटी चंपा एवं बिलासपुर की संयुक्त टीम तत्काल सिरगिट्टी थाना पहुंची और पीड़ित पास्टर की सहायता हेतु जमानती कार्रवाई में जुट गई। कमेटी की सक्रियता और समन्वित प्रयासों के चलते हिरासत में लिए गए पास्टर और विश्वासियों को जमानत मिल सकी।

इस दौरान पास्टर नरेंद्र कुर्रे, पास्टर रवि मसीह, आशीष साइमन, पास्टर सुनील, राहुल पटेल, अरुण सिंह, अमोस टोप्पो, डेविड लहरी, संजय साहू, सागर भाग्यराज, नरेंद्र मरकाम, सोनू चौहान, कमल महंत सहित अन्य साथी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने जमानत प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में अहम भूमिका निभाई।

घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति प्रशासनिक रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *