पड़ोसी ने ही दिया चोरी की वारदात को अंजाम, रतनपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया आरोपी को गिरफ्तार 

Uncategorized


रतनपुर, बिलासपुर:
थाना रतनपुर क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का पड़ोसी ही निकला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रमेश प्रधान ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 08 मई 2025 को वह अपने परिवार सहित मोहल्ले में ही आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। उसने घर में ताला लगाकर चाबी को पटनी में रख छोड़ा था। शादी से देर रात लौटने पर जब उसने 14 मई की सुबह अलमारी खोली तो उसमें रखे 80,000 रुपये नगद और सोने-चांदी के गहने गायब थे।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना रतनपुर द्वारा तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने संदेही भोला नेताम को उसके ससुराल ग्राम ढोलगी, नवाडीह, थाना लोरमी जिला मुंगेली से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने 60,000 रुपये नकद एवं सोने-चांदी के गहनों की चोरी की थी, जिसमें से 15,000 रुपये खर्च हो चुके हैं।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 45,000 रुपये नकद, 2 नग चांदी का लच्छा, 1 चांदी की चैन, 2 चांदी की बिछिया, 1 चांदी की चाबी का गुच्छा, 6 नग सोने के लॉकेट, 4 नग सोने के गेहूं दाना, तथा 1 जोड़ी सोने की टॉप्स सहित कुल 1,65,000 रुपये की संपत्ति बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी:
भोला नेताम पिता दुकालू नेताम, उम्र 35 वर्ष, निवासी भोंदलापारा, रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक सुदर्शन मरकाम, कीर्ति पैकरा तथा महिला आरक्षक अनीषा कश्यप की विशेष भूमिका रही।

रतनपुर पुलिस की तत्परता और सजगता से एक बड़ी चोरी की वारदात का सफल खुलासा हुआ है, जिससे आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *