सुशासन तिहार: नवागांव सल्का समाधान शिविर में 49 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

Uncategorized



विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल, ग्रामीणों को योजनाओं का मिला लाभ

बिलासपुर, 14 मई 2025 – सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले भर में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोटा ब्लॉक के ग्राम नवागांव सल्का में आयोजित समाधान शिविर में कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 49 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।

इस अवसर पर कोटा विधायक श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधे लाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी – एसडीएम श्री नितिन तिवारी, जनपद सीईओ श्री युवराज सिंहा सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, शिक्षा, खाद्य, उद्योग, क्रेडा और उद्यानिकी जैसे विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और कई लोगों को मौके पर लाभान्वित भी किया।

हितग्राहियों को मिला प्रत्यक्ष लाभ
शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी गई। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरित किए गए और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने योजनाओं एवं उपलब्ध सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। समाधान शिविरों के माध्यम से शासन की जनसेवा की मंशा को धरातल पर उतारा जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *