अरपा उत्थान अभियान: बिलासपुर ने दिखाई एकजुटता, नदी संरक्षण के लिए उमड़ा जनसैलाब

Uncategorized

बिलासपुर, 22 मार्च 2025 – विश्व जल दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा आयोजित “अरपा उत्थान” अभियान में बिलासपुरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इंदिरा सेतु से रामसेतु तक हजारों लोगों ने श्रमदान कर अरपा नदी की सफाई की और उसे स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।

प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी

इस अभियान में कुलपति एडीएन वाजपेयी, महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह, निगम कमिश्नर अमित कुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संगठनों ने हिस्सा लिया।

कुलपति श्री एडीएन वाजपेयी ने कहा, “अरपा बिलासपुर की जीवनदायिनी है। इसे स्वच्छ और संरक्षित रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”
महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने अरपा को ‘मां’ की संज्ञा देते हुए कहा, “अरपा की स्वच्छता में हम सभी को योगदान देना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इसका लाभ उठा सकें।”
कलेक्टर अवनीश शरण ने नागरिकों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की, वहीं एसएसपी रजनेश सिंह ने इसे एक राष्ट्रीय आंदोलन बताया।

हाईकोर्ट के निर्देश और निगम की कार्य योजना

अरपा नदी के संरक्षण को लेकर हाईकोर्ट भी समय-समय पर निर्देश जारी कर चुका है, जिसके तहत प्रशासन कार्य कर रहा है। नगर निगम द्वारा नदी में गिरने वाले नालों के गंदे पानी को रोकने के लिए चार एसटीपी निर्माणाधीन हैं और तीन नए एसटीपी के प्रस्ताव भी तैयार किए गए हैं।

भारी मशीनरी और जनश्रमदान

सफाई अभियान के दौरान जलकुंभी और कचरा हटाने के लिए नगर निगम ने 6 जेसीबी, 9 ट्रैक्टर, 2 कांपेक्टर, 1 डोजर और 5 टिपर लगाए। हजारों लोगों ने श्रमदान कर अरपा को स्वच्छ करने में योगदान दिया।

पीएम मोदी के आगमन से पहले चल रहा स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पूरे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में “अरपा उत्थान” अभियान की शुरुआत की गई है, जो आगे भी जारी रहेगा।

बिलासपुर की जीवनरेखा अरपा नदी को बचाने और उसे स्वच्छ बनाने की यह मुहिम निश्चित रूप से शहर को एक नई पहचान देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *