पोषण पुनर्वास केन्द्र में लापरवाही पर सीडीपीओ को नोटिसमलेरिया और डायरिया से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देशकलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

Uncategorized

बिलासपुर, 21 मार्च 2025। जिले में पोषण पुनर्वास केन्द्र (NRC) के लाभ से वंचित बच्चों की संख्या को लेकर कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने तखतपुर, रतनपुर और बिल्हा के सीडीपीओ और सेक्टर सुपरवाइजरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

आज मंथन सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने मलेरिया और डायरिया की रोकथाम के लिए अप्रैल माह से ही व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, डीपीएम सुश्री प्यूली मजूमदार सहित स्वास्थ्य विभाग एवं निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित बिलासपुर प्रवास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 120 सेक्टर बनाए जाएंगे, जहां मितानिनों की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा 10 पार्किंग स्थलों पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर कम से कम दो लाइफ सेविंग एंबुलेंस तैनात की जाएं और सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचें।

लू से बचाव और टीबी मुक्त पंचायतों की समीक्षा

बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने ओआरएस कॉर्नर स्थापित करने और लू से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों की भी समीक्षा की गई। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष जिले में 69 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया था।

संरचनात्मक विकास कार्यों में देरी पर नाराजगी

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पताल भवनों और अन्य अधोसंरचना परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया। उन्होंने विशेष रूप से सीजीएमएससी के सुस्त कामकाज को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही, गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत पंजीयन और सभी का हीमोग्लोबिन टेस्ट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कोटा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचलों में संचालित बाइक संगवारी एंबुलेंस की भी समीक्षा की गई। डीपीएम ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से अब तक 6,500 से अधिक लोगों को लाभ मिल चुका है।

(ब्यूरो रिपोर्ट, स्क्रिप्टेड न्यूज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *