भीषण गर्मी में जल संकट से निपटने कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

Uncategorized

जल स्रोतों की मरम्मत व जलाशयों से पानी छोड़े जाने के निर्देश

बिलासपुर, 21 मार्च 2025: भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में पेयजल और निस्तारी की समस्या से निपटने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जल संकट से निपटने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करने और ग्रामीण इलाकों में नलकूपों के सुधार व मरम्मत कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने गंभीर जल संकट वाले गांवों की पहचान कर 15वें वित्त की राशि का उपयोग पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने में करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉकवार भूजल स्तर की जानकारी लेकर नल-जल योजना, जल जीवन मिशन की प्रगति और जलाशयों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की।

जल संकट से निपटने के लिए दिए गए निर्देश:

✔ जहां संभव हो, नए जल स्रोतों का निर्माण किया जाए।
✔ सभी हैंडपंपों की मरम्मत जल्द पूरी की जाए।
✔ जल संसाधन विभाग जरूरत के अनुसार जलाशयों से पानी छोड़े।
✔ पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाए।

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित प्रवास के मद्देनजर कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता खारंग जलाशय श्री मधु कुमार चंद्रा, डी. जायसवाल (कोटा), मनीष राठौर (एसडीओ तखतपुर), सी.पी. जोशी (एसडीओ घोंघा जलाशय), आर.के. राजपूत (एसडीओ रतनपुर अरपा भैंसाझार) सहित PHE और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

[आपका न्यूज़ पोर्टल नाम]

जल स्रोतों की मरम्मत व जलाशयों से पानी छोड़े जाने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *