 कांग्रेस का बिजली बिल हाफ योजना बहाल करने की मांग, तिफरा सीएसईबी कार्यालय का घेराव

Uncategorized

बिलासपुर | दिनांक 6/8/25

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर व ग्रामीण) ने मंगलवार को तिफरा स्थित सीएसईबी कार्यालय का घेराव किया और ईडी अंबष्ट को ज्ञापन सौंपकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना बहाल करने की मांग की।

घेराव से पहले शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता कर योजना की महत्वता बताई। दोपहर 2 बजे कांग्रेसजन कांग्रेस भवन से रैली निकालकर तिफरा कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में पंखे व टेबल फैन लेकर प्रतीकात्मक विरोध जताया।

कार्यालय के दोनों मुख्य द्वार पर ताले लगे थे और भारी पुलिस बल तैनात था। तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी, बेलतरा समेत विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व अन्य संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान “जनता का हाय हाय – विष्णुदेव साय साय”, “छत्तीसगढ़ को बचाना है – अडानी को भगाना है” और “मोदी-अडानी भाई भाई” जैसे नारे गूंजते रहे।

ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना बंद कर केवल 100 यूनिट पर छूट दी है, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “डेढ़ साल में चार बार बिजली बिल बढ़ा, स्मार्ट मीटर से गलत बिल आ रहे हैं, और सबसे ज्यादा बोझ किसानों पर डाला गया है।”

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादक राज्य होते हुए भी जनता महंगी बिजली खरीदने को मजबूर है। उन्होंने संसाधनों की अंधाधुंध बिक्री, जंगलों की कटाई और बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष पर भी चिंता जताई।

कांग्रेस ने मांग की है कि 100 यूनिट वाली योजना रद्द कर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को तुरंत लागू किया जाए।

घेराव में पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *