 कापू थाना क्षेत्र में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रसूखदार आरोपी फरार 

Uncategorized

कापू (छत्तीसगढ़)// 17 जुलाई 2025:
थाना कापू क्षेत्र में लंबे समय से गांजा तस्करी की गतिविधियाँ जारी हैं। यदा-कदा कार्यवाही के नाम पर मामूली पकड़ के चलते, इस अवैध व्यापार में लिप्त लोगों के हौसले लगातार बुलंद होते रहे हैं।

इसी बीच नवपदस्थ थाना प्रभारी ई. गेश्वर यादव को विशेष सूचना मिलने पर दिनांक 15 जुलाई को मेन रोड पाठलगांव-बगीचा के पास घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद टीम द्वारा पत्थलगांव से आ रही एक बिना नंबर की काली प्लेटिना बाइक को रोका गया, जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस की घेराबंदी देख एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम ईश्वर यादव, निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव बताया, वहीं फरार युवक की पहचान रितेश अग्रवाल, निवासी पत्थलगांव के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से भूरे रंग के थैले में 1 किलो गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 107/2025 के तहत धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। ईश्वर यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि रितेश अग्रवाल की तलाश जारी है।

 चिंताजनक पहलू:
फरार आरोपी रितेश अग्रवाल क्षेत्र का एक रसूखदार व्यक्ति बताया जा रहा है। यदि पुलिस उसे पकड़ने में सफल होती है, तो गांजा तस्करी के कई बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ संभव है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गांजा की उपलब्धता आम हो गई है। कई स्थानों पर चिलम व गांजा का सेवन खुलेआम जारी है। इसके साथ ही देशी शराब की भी खुलेआम बिक्री हो रही है। शराब के नशे में धुत लोग सड़कों पर बखेड़ा करते देखे जा सकते हैं।

 जनता की मांग:
क्षेत्र की आम जनता ने नशे और अवैध तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि बड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *