बाढ़ राहत कार्य पर प्रशासन एक्शन में: कलेक्टर-एसपी ने ली आपात बैठक, क्षति का सर्वे व तत्काल राहत के निर्देश

Uncategorized

बिलासपुर, 7 जुलाई 2025
जिले में हो रही अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसएसपी रजनेश सिंह ने सोमवार को अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने और तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव से क्षति हुई है, वहां तत्काल सर्वे कर आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, कोई भी अधिकारी कार्यालय में न बैठे। सभी अफसर टीम बनाकर प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त दौरा करें और लोगों को राहत पहुंचाएं।

प्रभावित क्षेत्रों का लिया जा रहा जायजा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने एक-एक तहसील की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले में पिछले दो-तीन दिनों में एक-डेढ़ माह के बराबर वर्षा हो चुकी है, जिससे निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी। हालांकि प्रशासन के त्वरित हस्तक्षेप से हालात नियंत्रित किए जा रहे हैं।

प्रमुख प्रभावित क्षेत्रों में बिल्हा के वार्ड 8 एवं 9, मस्तुरी के ईटवापाली, कोटा के तेन्दूभांठा, बांसाझाल, चपोरा, मोहदा, केंदाडांड, पचरा, टोनासागर सेमरा तथा तखतपुर के मनियारी नदी के किनारे के गांव शामिल हैं।
बिलासपुर शहर के गंगानगर, श्रीकांत वर्मा मार्ग, बंधवापारा, तोरवा समेत 8-10 क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी, जिसे कच्चे नालों के माध्यम से नियंत्रित किया गया।

राहत व बचाव के पुख्ता इंतजाम

कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में 5 नाव उपलब्ध हैं और होमगार्ड की 2 टीमें 24×7 तैयार हैं। तैराकों की सूची तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सहयोग लिया जा रहा है। मछुआरों की मदद से राहत कार्यों को गति दी जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी करवाई जाए, और यदि जलप्रवाह में कोई अवरोध है तो उसे तत्काल हटाया जाए। जल से भरे पुलों पर बैरिकेडिंग कर यातायात रोका जाए। ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर भी आवागमन रोका जा सकता है।

अरपा नदी किनारे अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क

जीपीएम जिले से अरपा-भैंसाझार में और अधिक जल प्रवाह के कारण अरपा नदी किनारे बसे लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को भी डायरिया जैसी बीमारियों के लिए सतर्क रहने को कहा है। सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रखी जाएं और जरूरत पड़ने पर तत्काल इलाज शुरू किया जाए।

एसएसपी ने सोशल मीडिया निगरानी व लॉ एंड ऑर्डर पर दिए निर्देश

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि प्रशासन व पुलिस की टीमें आपसी समन्वय से कार्य करें। इससे जनता में विश्वास और सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर नजर रखने और सही जानकारी तत्काल जारी करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि अधिक वर्षा के चलते लोग झरनों और जलप्रपातों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, ऐसे स्थानों पर भी अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बलों को सतर्क किया गया है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारियों समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 विशेष निर्देश:
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि पुल या सड़कों पर बहते पानी को पार न करें। किसी भी आपदा की स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *