राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत का “संविधान सुरक्षा सत्संग” आयोजन की तैयारी, बिलासपुर में गोपाल ऋषिकार भारती का दिवसीय प्रवास

Uncategorized

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ |
भारत राष्ट्र, संविधान और मानवाधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से कार्यरत राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के राष्ट्रीय संयोजक श्री गोपाल ऋषिकार भारती का एक दिवसीय प्रवास सोमवार को बिलासपुर सर्किट हाउस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने मोर्चा के आगामी कार्यक्रम “संविधान सुरक्षा सत्संग” के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

यह विशेष सत्संग 23 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाना है, जिसकी तैयारियों की समीक्षा बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री भारती ने बताया कि उनका संगठन बेरोजगारों, जरूरतमंदों एवं श्रमजीवी पत्रकारों को न्यूनतम ₹30,000 तक की सहायता दिलाने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पात्रता के अनुसार अधिकतम ₹3 लाख तक का वेतन सुनिश्चित करने और सरकारी रोजगार की गारंटी दिलाने हेतु एक ठोस योजना पर कार्य किया जा रहा है।

40-पॉइंट एजेंडा पर आधारित इस आंदोलन का उद्देश्य देश के आम नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं जैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा दिलाना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान संविधान संरक्षण और लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना हेतु एक जन-आंदोलन का स्वरूप ले रहा है।

श्री गोपाल ऋषिकार भारती ने सभी सामाजिक संगठनों, युवा वर्ग, बेरोजगारों और जागरूक नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *