रेत माफिया बेलगाम, राज्य सरकार तय नहीं कर सकी कीमत — कांग्रेस करेगी जल सत्याग्रह

Uncategorized

 बिलासपुर | 1 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ में रेत की बेलगाम कीमतों, अवैध उत्खनन और भंडारण के खिलाफ अब कांग्रेस मैदान में उतर आई है। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बुधवार 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे अरपा नदी के मंगला स्थित पाट बाबा घाट पर जल सत्याग्रह किया जाएगा।

कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार रेत की कीमत तय करने में नाकाम रही है और रेत माफिया खुलेआम मनमानी कर रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही रेत माफिया पर लगाम नहीं लगाई गई और कीमतें आम लोगों के बजट के अनुसार निर्धारित नहीं की गईं, तो कांग्रेस सीधी कार्रवाई करेगी और माफियाओं के ठिकानों की जानकारी प्रशासन को सौंपेगी।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि माफिया पर्यावरण संरक्षण नियमों को ठेंगा दिखाते हुए दबंगई पर उतर आए हैं। उन्होंने बलरामपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। जिले में भी भय का माहौल है और लोग रेत माफिया के खिलाफ बोलने से डरते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में 15 जून से रेत खनन पर प्रतिबंध लगने के बावजूद, रात के अंधेरे में अरपा सहित कई नदियों में अवैध उत्खनन और रेत का परिवहन धड़ल्ले से जारी है। इतना ही नहीं, रेत को जगह-जगह डंप कर बारिश के मौसम में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है।

केशरवानी ने खनिज विभाग, पुलिस और माफियाओं की सांठगांठ का आरोप लगाया और कहा कि जहां अवैध उत्खनन हो रहा है, वहां कार्रवाई नहीं होती; बल्कि डंप रेत को जब्त कर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रतिबंध के बाद भी रेत आखिर आ कहां से रही है?

जरूरतमंदों को रियायती दर पर मिले जब्त रेत – कांग्रेस की मांग

कांग्रेस ने कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और राज्य शासन से मांग की है कि जब्त की गई रेत को जरुरतमंदों को रियायती दर पर दिया जाए ताकि वे अपने अधूरे निर्माण कार्य पूरे कर सकें और माफियाओं की मुनाफाखोरी पर रोक लग सके।

️ “सरकार अगर गंभीर नहीं हुई तो कांग्रेस माफियाओं के खिलाफ खुद मोर्चा खोलेगी और जनहित में बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।”
— विजय केशरवानी, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी

 जल सत्याग्रह कार्यक्रम
 2 जुलाई 2025 (बुधवार)
 दोपहर 3 बजे
 पाट बाबा घाट, अरपा नदी, मंगला, बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *