पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा उजागर – आवास मित्र, रोजगार सहायक और सचिव के खिलाफ एफआईआर

Uncategorized

बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत बांधा में हितग्राही चयन में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई, जिसमें गंभीर गड़बड़ी पाई गई।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, आवास मित्र राजेश कुमार सोनवानी ने षड्यंत्रपूर्वक योजना के तहत 6 फर्जी हितग्राहियों – लैनी बाई/जनक राम गंधर्व, राजेश कुमार/कन्हैया, सरस्वती मरावी/रामस्वरूप, सोना/प्रदीप कुमार अग्रवाल, रामफल पोर्ते और गंगोत्री यादव – के नाम पर आवास की राशि का गबन किया।

आरोप है कि सोनवानी ने अपने ही परिवार के सदस्यों का फर्जी पंजीयन और जियो टैगिंग करते हुए योजना की संपूर्ण राशि आहरण कर ली।

जांच में यह भी पाया गया कि तत्कालीन अस्थायी रोजगार सहायक रितेश श्रीवास ने इन फर्जी हितग्राहियों के नामों का गलत पंजीयन और जियो टैगिंग की, जबकि सचिव दिलीप पात्रे ने ग्राम सभा में फर्जी दस्तावेजों को सत्यापित कर झूठा प्रस्ताव पारित किया।

इन सभी के खिलाफ गंभीर लापरवाही, फर्जीवाड़ा और सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तखतपुर द्वारा एफआईआर दर्ज कराते हुए अपराध प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 यह मामला ग्रामीण योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर कई सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *