श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं और लाखों की प्रोत्साहन राशि

Uncategorized

 बिलासपुर, 1 जुलाई 2025:
श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार श्रमिकों के कल्याण हेतु जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल और असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा सहायता के लिए आकर्षक छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं।

 मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से पीएचडी तक पढ़ने वाले श्रमिकों के पहले दो बच्चों को हर वर्ष ₹1,000 से ₹10,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।

 मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर पर 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को ₹5,000 से ₹12,500 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

️ प्रदेश स्तर की टॉप टेन मेरिट सूची में शामिल होने पर छात्रों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि तथा दोपहिया वाहन खरीदने हेतु अतिरिक्त ₹1 लाख की अनुदान राशि भी दी जाएगी।

 आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। श्रमिक “श्रमेव जयते ऐप” या विभागीय वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केंद्र, लोक सेवा केंद्र और चॉइस सेंटर में भी आवेदन सुविधा उपलब्ध है।

 पहले अन्य विभागों से छात्रवृत्ति मिलने पर श्रम विभाग से छात्रवृत्ति नहीं मिलती थी। लेकिन वर्ष 2022 की अधिसूचना के अनुसार अब यदि कोई छात्र किसी अन्य योजना से छात्रवृत्ति पा रहा है, तब भी मण्डल की योजना से लाभ ले सकता है।

 यह योजना श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *