केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री के आगमन पर दीपका एरिया जीएम का भ्रष्टाचार उजागर, खदान की सड़कों पर की गई बेशुमार सजावट

Uncategorized

स्थान: दीपका//कोरबा

रिपोर्ट:
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (SECL) दीपका क्षेत्र से भ्रष्टाचार की एक गंभीर खबर सामने आई है। केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री के आगमन को लेकर दीपका खदान की सड़कों को इस तरह सजाया गया जैसे किसी शाही शादी की तैयारी हो। एक तरफ केंद्र सरकार देश हित में खर्चों में कटौती कर रही है, वहीं दूसरी तरफ दीपका के एरिया जीएम ने करोड़ों रुपये की सजावट कर अपनी “चापलूसी नीति” और “कमीशनखोरी” की झलक पेश कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रगति नगर से लेकर सीजीएम कार्यालय तक की सड़क के दोनों ओर पर्दे लगाए गए और पूरे इलाके को सजाया गया। यह नजारा देखकर गेवरा-दीपका के कर्मचारी, भूविस्थापित और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। चर्चा का विषय यह है कि आखिर एक खदान क्षेत्र को “दुल्हन की तरह” सजाने की जरूरत क्यों पड़ी?

राजनीतिक दलों के नेता और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि भी इस दिखावे पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जैसे ही सजावट का मामला चर्चा में आया, आनन-फानन में पर्दों को हटाया जा रहा है। अब खबर है कि इन पर्दों की जगह 1500 झंडे लगाए जाएंगे।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि पर्दों पर जो खर्च पहले ही किया जा चुका है, उसका भुगतान तो ठेकेदार को करना ही होगा। फिर अब झंडों पर भी खर्च किया जाएगा। ऐसे में यह अनावश्यक दोहरी लागत किसके सिर डाली जाएगी? वित्तीय नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा?

यह मामला अब दीपका क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी या फिर इसे भी राजनीतिक रसूख और नौकरशाही की मिलीभगत में दबा दिया जाएगा – यह आने वाला समय बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *