मितानिन संघ अध्यक्ष को मितानिन सेवा से हटाने का आरोप, कलेक्टर से की गई शिकायत

Uncategorized

पाली, हरदीबाजार //
पाली विकासखंड में मितानिन सेवा से जुड़े गंभीर आरोपों और षड्यंत्र की शिकायत सामने आई है। मितानिन संघ पाली की अध्यक्ष श्रीमती अनुसुईया राठौर ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर षड्यंत्र के तहत मितानिन सेवा कार्य से वंचित किया गया।

अनुसुईया राठौर बीते दो दशक से मितानिन कार्यक्रम से जुड़ी रहीं हैं। उन्होंने पूर्व में जनपद सदस्य के चुनाव के लिए अनुमति मांगी थी और आवश्यकता पड़ने पर इस्तीफे का विकल्प भी उल्लेखित किया था। चुनाव उपरांत उन्होंने पुनः सेवा में वापसी हेतु आवेदन दिया, लेकिन उन्हें तीन माह तक गुमराह किया गया।

राठौर ने आरोप लगाया कि ब्लॉक के डीआरपी विजय कश्यप, सुनीता कंवर और एमटी विमला कलिहारे ने उनसे वापसी के एवज में रिश्वत की मांग की। रकम न देने पर उनके विरुद्ध झूठी शिकायतें दर्ज की गईं। हाल ही में मितानिनों से दबावपूर्वक कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर उनके विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात भी सामने आई है।

उन्होंने बताया कि सरपंच, उपसरपंच और जनपद सदस्य ने भी उनकी वापसी के लिए अनुशंसा की है, और बीएमओ द्वारा 10 दिनों में बहाली का आश्वासन दिया गया था। बावजूद इसके अब तक उन्हें सेवा में वापस नहीं लिया गया है।

अनुसुईया राठौर ने यह भी कहा कि वह लगातार मितानिनों के हक़ और अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही हैं, जिससे असंतुष्ट होकर अधिकारियों द्वारा उन्हें टारगेट किया गया है।

पाली ब्लॉक मितानिन संघ ने भी उनके समर्थन में ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि संघ की अध्यक्ष को हटाकर संघ को कमजोर करने का प्रयास किया गया है। संघ ने निष्पक्ष जांच और राठौर की सेवा में बहाली की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *