विधायक अमर अग्रवाल ने किया मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग स्कूल का शुभारंभ

Uncategorized

बिलासपुर, 27 जून 2025/
शहर के जगमल चौक में आज एक विशेष अवसर पर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष स्कूल का शुभारंभ किया। समाजसेवी संस्था सुवाणी शिक्षण समिति द्वारा संचालित इस स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं तक लगभग 150 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने बच्चों को संस्था की ओर से स्कूल बैग वितरित किए और सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रथयात्रा के पावन अवसर पर इस नेक पहल को शुभ संकेत बताया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,

> “मूक बधिर एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे विशेष चुनौतियों का सामना करते हैं। इस स्कूल की स्थापना उनके लिए शिक्षा, संवेदना और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगी।”

इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।

शुभारंभ समारोह में समाजसेवी श्री एसपी चतुर्वेदी, श्यामसुंदर तिवारी, प्रशांत बुधिया, पवन अग्रवाल, सुरेंद्र वर्मा, राधा फाउंडेशन की श्रीमती सरिता सिंह, स्कूल प्राचार्य आरजे सिंह, पार्षद मोती गंगवानी, शिक्षक, पालक तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *