 कोरबा में फूंका जाएगा MP के मुख्यमंत्री का पुतला, सिंगरौली में पुष्पांजलि की हत्या को लेकर न्याय की मांग तेज

Uncategorized

छत्तीसगढ़//कोरबा, 27 जून 2025:
सिंगरौली में घटित वीभत्स हत्या और कथित बलात्कार की घटना ने पूरे छत्तीसगढ़, खासकर कोरबा जिले को झकझोर दिया है। कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम रलिया निवासी स्व. उमेंद्र दास की पुत्री कुमारी पुष्पांजलि महंत की सिंगरौली (मध्य प्रदेश) में संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। घटना से पहले युवती के साथ बलात्कार की भी आशंका जताई जा रही है।

इस जघन्य कांड को लेकर जहां एक ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि सिंगरौली पुलिस ने न तो समय पर पोस्टमार्टम करवाया, न ही उचित कार्रवाई की। उल्टे, आरोपियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अन्याय के खिलाफ ग्राम रलिया समेत कोरबा जिले में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि 30 जून को कोरबा के सुभाष चौक, निहारिका में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा। इस प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीण, मध्य प्रदेश सरकार से निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

आयोजकों ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से होने वाले इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी जिला पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है।

 यह सिर्फ विरोध नहीं, इंसाफ की गुहार है — यही आवाज अब कोरबा की सड़कों से गूंजेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *