धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बिनौरी और खोंगसरा में विशेष शिविर आयोजित

Uncategorized

सैकड़ों ग्रामीणों को मिला शासन की योजनाओं का लाभ

बिलासपुर, 26 जून 2025:
जनजातीय बहुल क्षेत्रों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 15 जून से 30 जून तक जिले के सभी विकासखंडों के 102 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तखतपुर विकासखंड के ग्राम बिनौरी और कोटा विकासखंड के ग्राम खोंगसरा में विशेष शिविरों का सफल आयोजन हुआ।

बिनौरी में शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत बिनौरी में आयोजित शिविर का शुभारंभ सरपंच श्रीमती कविता मरावी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में उपसरपंच, पंचगण, पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।
शिविर में आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री आकांक्षा पटेल, प्रभारी अधिकारी श्री जसवंत सिंह जांगड़े (अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी), सहायक अधिकारी श्री डी.के. भारद्वाज सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई और अनेक सेवाएं मौके पर ही प्रदान की गईं। प्रमुख रूप से 24 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए, 2 लाभार्थियों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिला, 2 आधार कार्ड बनाए गए और 37 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण (सिकलिंग, बीपी, शुगर) किया गया।

खोंगसरा शिविर में भी ग्रामीणों ने दिखाई उत्साही भागीदारी

कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत खोंगसरा में आयोजित शिविर में आसपास के गांवों – तुलुफ, टाटीधार, मोहली और सोनसाय से भी ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शिविर की अध्यक्षता उपसरपंच श्रीमती कलेसिया खुसरो ने की। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी श्री राजेश वर्मा, सहायक अधिकारी श्री शुभम तिवारी (मत्स्य विभाग) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
खोंगसरा शिविर में 25 आयुष्मान कार्ड जारी, 2 आधार कार्ड निर्माण, 23 आधार अपडेट किए गए। साथ ही 68 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण (बीपी, शुगर, सिकलिंग) किया गया और जाति, निवास, एवं जॉब कार्ड हेतु 100 आवेदन प्राप्त हुए।

ग्रामीणों ने उठाया योजनाओं का लाभ

दोनों शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शासन की योजनाओं का लाभ उठाया। इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंचगण, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण जनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *