कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

Uncategorized

बिलासपुर, 24 जून 2025।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुँचे लोगों की समस्याएं सुनीं। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

जनदर्शन में तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवरा की मरियम महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने सफाई कार्य के लंबित मानदेय और सुरक्षात्मक सामग्री (ग्लब्स, ड्रेस, जूते आदि) की मांग को लेकर आवेदन सौंपा। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।

इसी प्रकार, बिल्हा ब्लॉक के ग्राम अकलतरी की दीदियों ने भी कलेक्टर से भेंट कर बिलासा पशु आहार संयंत्र के तहत पिछले दो वर्षों से निर्मित पशु-पक्षी आहार की आपूर्ति के एवज में 45 लाख रुपये की लंबित राशि भुगतान की मांग की। इस संबंध में मामला पशु पालन विभाग के संयुक्त संचालक को सौंपा गया है।

कोटा ब्लॉक के ग्राम तेंदूआ निवासी श्री जियाराम ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके स्वर्गीय पिता श्री राम प्रसाद के नाम स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का जियो टैग किसी अन्य व्यक्ति के नाम से कर राशि आहरित कर ली गई है। इस गंभीर मामले में भी कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वहीं, बेलगहना तहसील के आमामुड़ा निवासी श्री मंगल सिंह ने वन अधिकार पट्टे की भूमि वापस दिलाने की मांग को लेकर आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी एक एकड़ जमीन 80 हजार रुपए में गिरवी रखी थी, जिसकी धनराशि लौटाने के बावजूद जमीन वापस नहीं की जा रही है। कलेक्टर ने इस मामले को वन विभाग के एसडीओ कोटा को सौंपा है।

तखतपुर ब्लॉक के श्री रमेश कुमार मानिकपुरी ने आकाशीय बिजली गिरने से अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद मुआवजा राशि दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर भी कलेक्टर ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री आरविन्थ कुमारन डी, एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *