धरमलाल कौशिक के 23 साल के कार्यकाल में भी अधूरा विकास, बिलासपुर परसदा वार्ड के 1000 लोग आवास से वंचित

Uncategorized

बिलासपुर। धरमलाल कौशिक के 23 वर्षों के विधायक कार्यकाल के बावजूद बिलासपुर के परसदा वार्ड क्रमांक में विकास के कार्य अधूरे ही हैं। इस वार्ड के पार्षद मनहरण कौशिक ने बताया कि क्षेत्र के केवटपारा, सूर्यवंशी मोहल्ला, बरछपारा मोहल्ला, नयापारा, कोरिया पारा जैसे हिस्सों के करीब 1000 परिवार अब भी शासन द्वारा पट्टा (लीज) न मिलने के कारण आवास योजना से वंचित हैं। आवास के लिए गांव के लोगों के द्वारा आवास के लिए आवेदन सुशासन त्यौहार के अंतर्गत किया गया अब तक शासन व प्रशासन के के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई |

इसके अलावा नल जल योजना का विस्तार अब तक नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। हायर सेकेंडरी स्कूल के अभाव के कारण बच्चों को दूरस्थ स्थानों तक जाना पड़ता है। वहीं खेल मैदान के समतलीकरण और बाउंड्री वॉल के निर्माण का कार्य भी अधर में लटका है। परसदा क्षेत्र में उप-स्वास्थ्य केंद्र की भी कमी है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अन्य जगहों पर निर्भर रहना पड़ता है।

क्षेत्र में सीसी रोड और स्ट्रीट लाइट की समस्या भी जस की तस बनी हुई है। पार्षद मनहरण कौशिक ने बताया कि सुशासन त्योहार के अंतर्गत उन्होंने 40 से अधिक विकास कार्यों के प्रस्ताव संबंधित विभागों को सौंपे, लेकिन इनमें से अभी तक एक भी प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हुआ है।

स्थानीय जनता के बीच बढ़ती नाराज़गी और जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार उठाए जाने के बावजूद शासन-प्रशासन की अनदेखी से क्षेत्र का समग्र विकास अधूरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *