दिनांक 14 जून 2025 को राष्ट्रीय गुरु घासीदास सतनाम क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सत्येंद्र कुमार (प्रदेश संयोजक, RMBKS) ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मा. श्री टी.आर. बंजारे (राष्ट्रीय अध्यक्ष, RGGSKM, नई दिल्ली) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पुरुषोत्तम घृतलहरे (जिला प्रभारी, बामसेफ) शामिल हुए।

सम्मेलन में सभी अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों का परिचय लेने के उपरांत श्री टी.आर. बंजारे ने अपने संबोधन में कहा कि सतनामी समाज में व्याप्त कुप्रथाओं एवं मनुवादी व्यवस्था को जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने बलौदा बाजार स्थित जैताखाम को जानबूझकर क्षति पहुँचाने के षड्यंत्र की निंदा करते हुए इसे समाज में विद्रोह भड़काने की साजिश बताया।
उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज को ‘क्रीमीलेयर’ के नाम पर शोषण का शिकार बनाया जा रहा है तथा जनसंख्या अनुपात के आधार पर उचित आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने गुरु घासीदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आज सरकार के गलत नीतियों पर सवाल उठाने वाले युवाओं को देशद्रोही कहकर डराया जा रहा है, जबकि सरकार का कर्तव्य है कि वह नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए। आज शिक्षित युवा भी रोज़गार के अभाव में ठेला-ठपरी लगाने को मजबूर हैं। साथ ही उन्होंने चार नये श्रम कानूनों को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि इससे श्रमिकों एवं उनके संगठनों की आवाज़ दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सभी मूलनिवासी, चाहे वह ST, SC, OBC या अल्पसंख्यक हों—एकजुट हैं और समय आने पर संविधान विरोधी ताक़तों को मुँहतोड़ जवाब देंगे।
कार्यक्रम का समापन “बामसेफ है तो मूलनिवासी सेफ है”, “मूलनिवासी एकता जिंदाबाद”, “मूलनिवासी की क्या पहचान, जिसका DNA एक समान” जैसे नारों की गूंज एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री टी.आर. बंजारे, श्री पी.आर. घृतलहरे, श्री सत्येंद्र कुमार, श्री राजेंद्र खरे, श्री अभिषेक बंसल, श्री किशन साहू, श्री सुखदेव लहरे, श्री निखिल गोस्वामी, श्री मनी गंधर्व, श्री दिलीप घृतलहरे, श्री सोना गंधर्व, श्रीमती ममता भारती, श्रीमती जमुना देवी भारती आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Founder & Chief Editor, Khabar36garh
Mobile no. +917723899232
.
.
📍 BILASPUR: छत्तीसगढ़
👩💻 पेशेवर सफ़र:
-
Khabar36garh के स्थापना से ही पहले दिन से जुड़ी
-
15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, ग्रामीण और शहरी खबरों का गहन कवरेज
-
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, ग्रामीण विकास और संस्कृति जैसे विषयों में विशेष लेखन
🖋️ नेतृत्व दृष्टिकोण:
-
बेबाक, निष्पक्ष और प्रभावशाली पत्रकारिता
-
टीम बिल्डिंग और मेटाडाटा रिपोर्टिंग
-
पाठकों और समाज के बीच पुल बनाने में अग्रणी
- 📢 विज्ञापन दें — Khabar36garh के साथ!
- ✅ अपने ब्रांड, सेवा या उत्पाद को छत्तीसगढ़ के हर कोने तक पहुँचाएं।
✅ विश्वसनीयता, व्यापक कवरेज और सटीक टार्गेटिंग के साथ प्रचार करें।—🔗 संपर्क करें अभी:📧 ईमेल: info@khabar36garh.co.in
📱 मोबाइल / WhatsApp (विज्ञापन हेतु):
🎯 📞 +91-77238-99232 (Direct Ad Enquiry) 🔥
🕒 24×7 उपलब्धता | Fast Response
📱 फेसबुक / ट्विटर: @MaltiKurrey—
📌 “बात सिर्फ ख़बर की नहीं, आपके ब्रांड की भी है!”
🎯 Khabar36garh — भरोसेमंद मीडिया, प्रभावी प्रचार।