यातायात पुलिस बिलासपुर ने शहर में सुगम यातायात के लिए “क्विक रिस्पांस टीम” का गठन किया 

Uncategorized

बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु, सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में “क्विक रिस्पांस टीम” का गठन किया गया है।

इस टीम का मुख्य उद्देश्य शहर के किसी भी हिस्से में आकस्मिक यातायात अवरोध या जाम की स्थिति में त्वरित पहुंच कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है। मुख्यालय स्तर पर गठित इस 12 सदस्यीय टीम द्वारा अत्यधिक यातायात दबाव, सड़क पर वाहन खराबी या मरम्मत कार्य, निर्माण कार्य अथवा किसी भी प्रकार की अन्य बाधा के दौरान मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू करने का काम किया जाएगा।

विशेष रूप से शहर के इंदिरा सेतु, रामसेतु, उसलापुर ब्रिज और महाराणा प्रताप ब्रिज जैसे प्रमुख ‘बॉटल नेक’ पॉइंट्स पर प्रातः 10 से 11 बजे एवं सायं 4 से 8 बजे के बीच अत्यधिक दबाव देखा जाता है। इन क्षेत्रों में होने वाले जाम से निपटने हेतु “क्विक रिस्पांस टीम” सक्रिय रूप से तैनात रहेगी।

इसी क्रम में आज सुबह लगभग 11:30 बजे इंदिरा पुल पर भोलेनाथ बस के अचानक ब्रेकडाउन होने से आवागमन बाधित हो गया था। इस सूचना पर “क्विक रिस्पांस टीम” मौके पर पहुंची और तत्काल ही बस को धक्का देकर महामाया चौक किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर यातायात को पुनः सुचारु किया।

टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामगोपाल करियारे, उप निरीक्षक आदित्य सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक घोष, शैलेन्द्र सिंह, उदय राम, धन सिंह, आरक्षक रोशन खेस, भुनेश्वर मरावी, राज श्रीवास, रोहित साहू, धन राज, कुशल साहू, मंगलू राम, सौरभ चौबे, सुशील ध्रुव, हरवंश पटेल सहित अन्य पुलिस बल सम्मिलित हैं, जो आवश्यकता अनुसार तुरंत पॉइंट पर भेजे जाते हैं।

यातायात पुलिस बिलासपुर ने समस्त वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करें, अनावश्यक रूप से गलत दिशा में वाहन न ले जाएं, और यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतः पालन करें ताकि शहर में सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *