मरीजों को 15 जुलाई से मिलेगी कम्प्यूटराइज्ड जाँच रिपोर्ट, सुपर स्पेशियलिटी व सिम्स के बीच डेडिकेटेड बस सेवा जल्द
बिलासपुर, 12 जून 2025।
छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) की स्वशासी समिति की तृतीय बैठक आज सिम्स के नवीन कौंसिल कक्ष में संभागायुक्त श्री सुनील जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
संभागायुक्त श्री जैन ने निर्देश दिए कि आगामी 15 जुलाई 2025 से सिम्स में समस्त प्रकार की जांचों की कम्प्यूटराइज्ड रिपोर्ट मरीजों को सुलभ कराई जाए। साथ ही सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और सिम्स अस्पताल के मध्य शीघ्र एक डेडिकेटेड बस सेवा प्रारंभ करने के निर्देश भी दिये गए हैं, ताकि मरीजों और परिजनों को आने-जाने में सहूलियत मिल सके।
बैठक में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, सिम्स अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम, सिम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक की कार्यवाही पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन वाचन से प्रारंभ हुई। संभागायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के तीनों कार्यपालन अभियंताओं की सदस्यता में समिति गठन कर विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सिम्स परिसर के बालक-बालिका छात्रावासों में शेड निर्माण व मरम्मत, खेल मैदान व पीएसएम विभाग में सिविल मरम्मत कार्य तथा विद्युत सब-स्टेशन के संचालन व रखरखाव कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा बैठक में नवीन वातानुकूलित ब्लड कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन वैन क्रय करने एवं पूर्व स्वीकृत वाहन के बजट में वृद्धि के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। साथ ही नवीन कंप्यूटर सिस्टम, मल्टीफंक्शन प्रिंटर एवं सॉफ्टवेयर क्रय की मंजूरी भी प्रदान की गई।
बैठक के पूर्व संभागायुक्त श्री जैन ने डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, नोडल अधिकारी डॉ. भूपेंद्र कश्यप एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के साथ चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान दवा वितरण केंद्र, निर्माणाधीन कैजुअल्टी और ट्रायेज वार्ड का जायजा लिया तथा भर्ती मरीजों से उपचार और दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर डॉ. हेमलता ठाकुर, डॉ. सुरेश तिवारी, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. प्रशांत निगम, डॉ. सुमन आर्या समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Founder & Chief Editor, Khabar36garh
Mobile no. +917723899232
.
.
📍 BILASPUR: छत्तीसगढ़
👩💻 पेशेवर सफ़र:
-
Khabar36garh के स्थापना से ही पहले दिन से जुड़ी
-
15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, ग्रामीण और शहरी खबरों का गहन कवरेज
-
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, ग्रामीण विकास और संस्कृति जैसे विषयों में विशेष लेखन
🖋️ नेतृत्व दृष्टिकोण:
-
बेबाक, निष्पक्ष और प्रभावशाली पत्रकारिता
-
टीम बिल्डिंग और मेटाडाटा रिपोर्टिंग
-
पाठकों और समाज के बीच पुल बनाने में अग्रणी
- 📢 विज्ञापन दें — Khabar36garh के साथ!
- ✅ अपने ब्रांड, सेवा या उत्पाद को छत्तीसगढ़ के हर कोने तक पहुँचाएं।
✅ विश्वसनीयता, व्यापक कवरेज और सटीक टार्गेटिंग के साथ प्रचार करें।—🔗 संपर्क करें अभी:📧 ईमेल: info@khabar36garh.co.in
📱 मोबाइल / WhatsApp (विज्ञापन हेतु):
🎯 📞 +91-77238-99232 (Direct Ad Enquiry) 🔥
🕒 24×7 उपलब्धता | Fast Response
📱 फेसबुक / ट्विटर: @MaltiKurrey—
📌 “बात सिर्फ ख़बर की नहीं, आपके ब्रांड की भी है!”
🎯 Khabar36garh — भरोसेमंद मीडिया, प्रभावी प्रचार।