बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – ₹1.5 करोड़ की अवैध संपत्ति फ्रीज़, नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा

Uncategorized

थाना – सिविल लाइन, जिला – बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹1.51 करोड़ मूल्य की संपत्ति फ्रीज़ की है। यह कदम “चेतना विरुद्ध नशा अभियान” के तहत उठाया गया है, जिसकी कमान स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह के नेतृत्व में संभाली जा रही है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी श्याम श्रीवास एवं उसकी पत्नी सरोज श्रीवास लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध कमाई कर रहे थे। इस अवैध आय से उन्होंने कई चल-अचल संपत्तियाँ अर्जित कीं, जिन्हें अब NDPS अधिनियम की धारा 68-F के तहत फ्रीज़ कर दिया गया है। मामला SAFEMA विशेष न्यायालय के समक्ष पुष्टि के लिए प्रस्तुत किया गया है।

जब्त की गई संपत्तियों का विवरण:

ग्राम पांड स्थित 20 डिसमिल कृषि भूमि

उक्त भूमि पर बना पक्का ढाबा भवन

दो आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक फ्रीज़र

Sansui LED टीवी

तीन कूलर

6 सीटों वाला सोफा सेट

वाटर प्यूरिफायर

एक चिड़ीमार बंदूक

पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि अब नशे के कारोबार से अर्जित कोई भी संपत्ति पुलिस की निगाहों से बच नहीं सकेगी। चाहे वह घरेलू सामान हो या ज़मीन-जायदाद — हर अवैध सम्पत्ति पर क़ानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:

पुलिस के अनुसार, श्याम श्रीवास के खिलाफ NDPS व Arms Act के तहत कई मामले दर्ज हैं। उसकी पत्नी सरोज श्रीवास पर भी NDPS एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। दोनों आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुके हैं।

अब तक की कुल कार्रवाई:

बिलासपुर पुलिस अब तक कुल 15 आरोपियों की लगभग ₹5.5 करोड़ की संपत्तियाँ SAFEMA न्यायालय को भेज चुकी है। इनमें से 13 मामलों में कोर्ट ने संपत्ति ज़ब्ती को वैध ठहराया है, जबकि एक मामला विचाराधीन है। इन संपत्तियों में प्लॉट, वाहन, बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट एवं बीमा पॉलिसियाँ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *