बिलासपुर में लगेगा आधुनिक कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट, मिलेगा रोजगार और स्वच्छ पर्यावरण का लाभ

Uncategorized

बिलासपुर में स्वच्छता, हरित ऊर्जा और रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम बिलासपुर, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (CBDA) के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। इस परियोजना के तहत कछार क्षेत्र में 10 एकड़ भूमि पर कंप्रेस्ड बायो गैस (CBG) संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें रोजाना 5 से 10 मीट्रिक टन बायोगैस उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

परियोजना में लगभग 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन नगर निगम के ठोस अपशिष्ट का उपयोग होगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कचरा प्रबंधन में भी सुधार होगा। संयंत्र से उत्पन्न जैविक खाद से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा, जबकि ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आएगी। इस परियोजना से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 30 हजार मानव दिवस का रोजगार सृजन संभावित है।

इसके अतिरिक्त, कोनी में इंटीग्रेटेड एनर्जी यूनिट की स्थापना को भी स्वीकृति मिली है, जहाँ बायोगैस रिफिलिंग स्टेशन और इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जाएंगे। BPCL इस परियोजना में करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इस महत्वाकांक्षी योजना से बिलासपुर जल्द ही हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *