अवैध शराब कारोबार पर बिलासपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही

Uncategorized

20 लीटर महुआ शराब जब्त, एक महिला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर जिले में नशे के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन में जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब, गांजा और नशीले पदार्थों के खिलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में दिनांक 05जून 2025 को थाना कोनी प्रभारी राहुल तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जलसो निवासी एक महिला अपने घर के पास महुआ शराब बेचने की तैयारी में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर रेड की गई।

पुलिस ने मौके से आरोपी देवी बाई वर्मा, पति संतोष वर्मा, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम जलसो, थाना कोनी, जिला बिलासपुर को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹4,000 है, जब्त की गई।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।

इस सफल कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी और उनकी टीम की सराहना की है।

 पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, जिसका मुख्य उद्देश्य है –
✔ नशे के अवैध व्यापार पर पूर्ण रोक लगाना
✔ आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण रखना

बिलासपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशा माफिया व अवैध कारोबारियों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने में दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *