अवैध शराब बेचने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही

Uncategorized

50 पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 5 जून 2025 —
बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार की जा रही मुहिम के तहत थाना कोनी क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब, गांजा तथा अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में दिनांक 4 जून 2025 को थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पौंसरा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया। ग्राम पौंसरा में आरोपी प्रभात सिंह ठाकुर पिता अश्वनी सिंह ठाकुर, उम्र 25 वर्ष के घर पर घेराबंदी कर रेड की गई।

छापेमारी के दौरान आरोपी के कब्जे से 50 पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4000 है, बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया और आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

इस प्रभावी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी तथा उनकी टीम की सराहना की गई है।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान नशे के अवैध व्यापार को जड़ से समाप्त करने तथा ऐसे आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *