विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बिलासपुर में निकली जागरूकता रैली

Uncategorized


🚫 कोटपा एक्ट के तहत 250 दुकानों पर चालानी कार्रवाई, कलेक्टर ने रैली को दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर, 31 मई 2025:
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज बिलासपुर जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय परिसर से कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जागरूकता रैली और प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहाँ एनसीसी और डीपी विप्र कॉलेज के छात्र तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और समाज तथा देशहित में तंबाकू त्यागने की अपील की गई।

🚓 कोटपा एक्ट के तहत 250 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कोटपा अधिनियम 2003 की धाराओं 4, 5, 6 एवं 7 के उल्लंघन के तहत जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया गया। गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड, गोल बाजार सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर कुल 240 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी.के. वैष्णव, और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पियुली मजूमदार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

🏥 स्वास्थ्य केंद्रों में भी जागरूकता कार्यक्रम

इस अभियान के तहत जिला अस्पताल बिलासपुर, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी जनजागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण और रैली आयोजित की गई। तंबाकू नशा मुक्ति केंद्रों में इलाजरत मरीजों को परामर्श देकर तंबाकू छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।

🛻 कचरा वाहनों से भी तंबाकू विरोधी जिंगल का प्रचार

नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ियों के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभावों पर आधारित जिंगल प्रचार अभियान भी शुरू किया गया है। सभी शासकीय कार्यालयों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने की दिशा में कार्यवाही जारी है।

इस व्यापक अभियान का उद्देश्य बिलासपुर जिले को नशा मुक्त बनाना है और समाज में तंबाकू सेवन के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देना है।


#NoTobaccoDay #BilaspurAgainstTobacco #WorldNoTobaccoDay2025


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *