आगजनी कर फरार चल रहा आरोपी प्रेम प्रजापति गिरफ्तार, कई वाहन जलाने के मामले में थी तलाश 

Uncategorized


बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आगजनी और तोड़फोड़ के एक संगीन मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रेम प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रेम प्रजापति पिता समारु प्रजापति, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुम्हारपारा करबला, को सिरगिट्टी क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया।

मामला दिनांक 24 फरवरी 2025 की रात का है, जब प्रार्थी पवन नेवदानी निवासी कश्यप कॉलोनी ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कार (क्रमांक CG 10 AM 9998 एस-क्रॉस) को अज्ञात आरोपियों ने तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थी।

इतना ही नहीं, मोहल्ले के अन्य लोगों के वाहन—सुरेश देवांगन का चार चक्का ठेला, तेजस्वनी शुक्ला की एक्टिवा और एक ऑटो को भी तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी साहिल खटीक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की थी। वहीं, दूसरा आरोपी प्रेम प्रजापति घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी।

आख़िरकार, 31 मई 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रेम प्रजापति को नजरपारा, सिरगिट्टी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 107/2025 के तहत धारा 324(5), 326(च) BNS के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

बिलासपुर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है, वहीं आगजनी जैसी गंभीर वारदातों में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संदेश भी गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *