बिलासपुर पुलिस का अवैध कबाड़ कारोबार पर शिकंजा, 6 टन से अधिक कबाड़ जप्त

Uncategorized


📍 बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | 29 मई 2025

थाना सरकंडा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 टन 60 किलोग्राम अवैध कबाड़ जप्त किया है। इस कार्रवाई में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब ₹71,750 आंकी गई है।

🔸 जप्त कबाड़ का विवरण इस प्रकार है:

  • संतोष रजक से 1 टन 70 किलो टिन, लोहे के पाइप सहित अन्य सामान (किमती ₹26,750)
  • सुरज पटेल से 2 टन 7 किलो लोहे के पाइप, टिन, साइकिल के टुकड़े (किमती ₹25,000)
  • असगर खान से 63 किलो कबाड़ (किमती ₹10,000)
  • संतोष सोनी से 2 टन 20 किलो कबाड़ (किमती ₹10,000)

🔹 गिरफ्तार आरोपी:

  1. संतोष रजक (40 वर्ष) – निवासी चांटीडीह, पठानपारा
  2. सुरज पटेल (25 वर्ष) – निवासी सुभाष चौक, चिंगराजपारा
  3. असगर खान (44 वर्ष) – निवासी संजय नगर, चांटीडीह
  4. संतोष सोनी (42 वर्ष) – निवासी जबड़ापारा, सरकंडा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में आज सुबह छापामार कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार, इन कबाड़ व्यापारियों को पूर्व में भी चोरी के माल की खरीद-फरोख्त को लेकर चेतावनी दी गई थी, लेकिन आदत में सुधार नहीं होने के चलते अब उनके खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

👉 पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अवैध कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

📌 रिपोर्ट: न्यूज़ स्क्रिप्टीनेस | बिलासपुर ब्यूरो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *