कलेक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, सामुदायिक पौधारोपण और भूजल संरक्षण पर दिया जोर

Uncategorized


बिलासपुर, 26 मई 2025: कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा (टीएल) बैठक में राज्य शासन की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री की खोंगसरा समाधान शिविर में की गई घोषणाओं पर तेजी से अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसमें खोंगसरा में 33 केव्हीए विद्युत उपकेन्द्र, सामुदायिक भवन तथा बेलगहना में कॉलेज की स्थापना शामिल है।

कलेक्टर ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिलेभर में व्यापक पौधारोपण की योजना प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण में जनसामान्य की भागीदारी से न केवल वृक्षों के प्रति भावनात्मक लगाव बढ़ेगा, बल्कि उनकी देखरेख और सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

उद्योगों के भूजल उपयोग की होगी जांच
कलेक्टर अग्रवाल ने निर्देशित किया कि भूजल का दोहन करने वाले ठेकेदारों और उद्योगों का सर्वेक्षण किया जाए। उद्योग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से यह जांच करेंगे कि विभिन्न इकाइयों द्वारा कितना भूमिगत जल प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही, उन्हें जल पुनर्भरण (चार्जिंग) संरचनाएं बनाने के लिए बाध्य किया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड और खाद-बीज की समीक्षा
बैठक में यह जानकारी दी गई कि अब भी लगभग 27 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके हैं। कलेक्टर ने समाज प्रमुखों को इस अभियान से जोड़ने तथा एसडीएम को स्वयं समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अग्रिम लिफ्टिंग पर बल दिया।

आवारा मवेशियों और सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान
मानसून के दौरान सड़कों पर बैठने वाले आवारा मवेशियों की समस्या से निपटने के लिए अभी से कार्य-योजना तैयार करने को कहा गया। संयुक्त रूप से गठित दलों को लगातार गश्त कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर सड़कों के डिज़ाइन में सुधार का सुझाव भी दिया गया।

अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्ती और स्कूलों की तैयारी
कलेक्टर ने लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अवैध मदिरा के विरुद्ध सतत अभियान जारी रखने और स्कूल खुलने से पूर्व भवनों की साफ-सफाई और मरम्मत सुनिश्चित करने को भी कहा।

बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *