कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएं, तत्काल निराकरण के दिए निर्देश

Uncategorized


बिलासपुर, 26 मई 2025:
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। मंथन सभाकक्ष में आयोजित इस जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनदर्शन में प्रमुख आवेदन इस प्रकार रहे:

  • ग्राम खरकेना (तखतपुर): सरपंच द्वारा गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई। गांव की आबादी 5000 से अधिक होने के बावजूद बिजली की समस्या बनी हुई है। कलेक्टर ने यह मामला सीईओ जिला पंचायत को सौंपा।
  • ग्राम कर्रा (मस्तूरी): सरपंच ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं लटके केबल तारों की मरम्मत की मांग की। कलेक्टर ने सीएसपीडीसीएल को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
  • ग्राम अमसेना (तखतपुर): ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा तालाब से अवैध रूप से पानी निकालने की शिकायत की। बताया गया कि मछली मारने एवं मिट्टी बेचने के उद्देश्य से पानी निकाला जा रहा है। मामला जिला पंचायत को भेजा गया।
  • ग्राम धूमा (कोटा): ग्रामीणों ने वन भूमि पर अवैध कब्जे और फर्जी वन अधिकार पट्टा आवेदन निरस्त करने की मांग की। कलेक्टर ने कोटा एसडीएम को जांच के निर्देश दिए।
  • ग्राम धनगवां (मस्तूरी): श्री रामफल भारद्वाज ने जांच दल द्वारा झूठी रिपोर्ट देने की शिकायत की। जिला पंचायत को जांच सौंपी गई।
  • ग्राम गुनसरी (तखतपुर): सरपंच एवं ग्रामीणों ने आश्रित ग्राम लिम्ही के शासकीय तालाब और गौठान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। मामला एसडीएम तखतपुर को सौंपा गया।
  • महामाया विहार: आरती रजक ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा और निर्माण की शिकायत की। नगर निगम कमिश्नर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
  • बहतराई: मंजू ठाकुर ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन महिला समृद्धि योजना के तहत दुकान आबंटन की मांग की। कलेक्टर ने नगर निगम को जांच के निर्देश दिए।
  • ग्राम परसदा (मस्तूरी): श्री अश्वनी कुमार ने अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया।
  • रिवर व्यू कॉलोनी, कोनी: कॉलोनीवासियों ने अधूरे निर्माण, बिजली, पानी जैसी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन दिया।
  • तालापारा: निवासियों ने सार्वजनिक मार्ग पर अवैध निर्माण को रोकने की मांग की।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त हर समस्या का गंभीरता से परीक्षण कर त्वरित समाधान किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *