जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्नसौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा पर्व

Uncategorized


बिलासपुर, 26 मई 2025।
जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आज एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ईद-उल-अजहा का पर्व, जो कि आगामी 7 अथवा 8 जून को मनाया जाना प्रस्तावित है, आपसी सौहार्द्र, समन्वय और भाईचारे की भावना के साथ मनाया जाएगा।

बैठक में पर्व के दौरान आवश्यक प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। एडीएम श्री कुरूवंशी ने सभी शांति समिति सदस्यों और समाज प्रमुखों से अपील की कि शहर की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखते हुए पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ सूचना के प्रचार-प्रसार से बचने और सतर्क रहने की बात कही। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया गया।

श्री कुरूवंशी ने निर्देश दिए कि पर्व से पूर्व सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय शांति समिति की बैठकें आयोजित की जाएं। साथ ही, बिजली, पानी, सड़क प्रकाश और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग को अलर्ट मोड में रहकर समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अरूण खलखो, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. दुबे, एडीशनल कमिश्नर श्री खजांची कुमार, एडीशनल एसपी सिटी श्री राजेंद्र जायसवाल, शांति समिति के सदस्य श्री इरशाद अली, श्री हबीब मेमन, श्री सुधीर खण्डेलवाल, श्री शेखर मुदलीयार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सभी समाज प्रमुखों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि पर्व को पूर्ण संयम, सम्मान और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *