अवैध शराब बिक्री करने वाले को तखतपुर पुलिस ने दबोचा, 240 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद

Uncategorized


थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर
दिनांक: 22 मई 2025

तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ग्राम ढनढन निवासी अरविंद सोनवानी पिता अजीत सोनवानी (उम्र 24 वर्ष) को उसके घर से 240 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में हाथ भट्टी से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब तैयार कर बिक्री हेतु रखे हुए है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा और एसडीओपी श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। उसके घर की तलाशी में 15-15 लीटर की क्षमता वाले कुल 16 जरीकेन, जिनमें भरी हुई कुल 240 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, शराब निर्माण में प्रयुक्त 7 बर्तन, गैस चूल्हा आदि सामग्री, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹58,000, जप्त की गई।

आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना तखतपुर के निम्न पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा:

  • निरीक्षक देवेश सिंह राठौर
  • प्रधान आरक्षक रामायण सिंह
  • आरक्षक आशीष वस्त्रकार
  • सुनील सूर्यवंशी
  • रवि श्रीवास
  • राजकुमार श्याम
  • कलेश्वर

पुलिस की यह कार्रवाई नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे “अभियान प्रहार” के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाना है।

— तखतपुर पुलिस, बिलासपुर
(एनर्जी स्क्रिप्टी न्यूज़ पोर्टल हेतु विशेष रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *