सुशासन तिहार 2025: जन-जन तक योजनाओं का लाभ, यही है सुशासन तिहार – श्री तोखन साहू

Uncategorized


बिलासपुर, 21 मई 2025 – नेवरा में आज सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा की।

श्री साहू ने कहा कि “मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शासकीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँच रहा है। डबल इंजन की सरकार पूरी निष्ठा से जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है।” उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के सपनों को साकार करने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की।

समाधान शिविर में करीब 4133 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4102 आवेदनों का मौके पर निराकरण कर लिया गया। मंत्री श्री साहू ने लाभार्थियों को सामग्री व प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। इनमें लपेटा पाइप, ऋण स्वीकृति पत्र, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वॉकर श्रमिक कार्ड, किसान किताब, और प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र शामिल हैं।

कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं – दुर्गेश्वरी साहू, पल्लवी, सिमरन सूर्यवंशी, तराना सूर्यवंशी और प्रीति – को सम्मानित किया गया।

शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता संतोष कश्यप, जनपद अध्यक्ष डॉ. माध्वी वस्त्रकार, उपाध्यक्ष श्री राकेश तिवारी, श्री रामदेव कुमावत, संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. दुबे, एसडीएम श्री शिव कंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शिविर में महिला एवं बाल विकास, कृषि, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, परिवहन और श्रम विभाग समेत विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं तेज धूप में आमजन के बीच जाकर समस्याएं सुन रहे हैं, यह “जनसेवा का सच्चा उदाहरण है और यही है सुशासन तिहार।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *