झपटमारी करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का करारा प्रहार

Uncategorized


बिलासपुर (कोनी थाना क्षेत्र):
राह चलते व्यक्ति से झपटमारी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विकास साहू निवासी सेमरताल थाना कोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी गोपी साहू के साथ गन्ना बिक्री की राशि वसूल कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान दिनांक 13 मई 2025 की रात लगभग 10 बजे बनियाडीह और भुरीभाटा के बीच ग्राम जलसो में अज्ञात 3-4 लड़कों ने ₹25,000 नकद और एक वीवो मोबाइल फोन झपटकर मौके से फरार हो गए।

मामले में थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान दिनांक 21 मई 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि संदेही ग्राम जलसो में अपने-अपने घरों पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपियों ने झपटमारी की घटना को स्वीकार करते हुए झपटे गए रुपए को आपस में बांट लेने की बात कबूली।

इस मामले में आरोपी राहुल वर्मा पिता स्व. संजय वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी जलसो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से झपटाया गया वीवो मोबाइल और ₹2000 नगद बरामद किया गया है। साथ ही तीन विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने इस प्रभावी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी श्री किशोर केंवट एवं समस्त पुलिस टीम की सराहना की है।

बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की झपटमारी, लूट एवं चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *