कलेक्टर ने दिलाई आतंकवाद विरोधी शपथ, शांति-सद्भावना का लिया संकल्प

Uncategorized



Date: 21 मई 2025 | Location: बिलासपुर

आज बिलासपुर जिला कार्यालय में एक विशेष आयोजन हुआ, जहाँ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई।

हर वर्ष 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर का उद्देश्य है — आतंकवाद के खतरे और उसके प्रभाव के प्रति जनजागरूकता फैलाना।
कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष, कलेक्टर ने शांति, एकता, मानवता और सद्भाव को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम आर. ए. कुरुवंशी, संयुक्त कलेक्टर एस. एस. दुबे, डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत सहित कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह संदेश सिर्फ शपथ तक सीमित नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है — मिलकर आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ खड़े होने की।

[End of Script]


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *