इंटरसेप्टर वाहन की बड़ी कार्यवाही: 10,000 से अधिक प्रकरण, 80 लाख से अधिक समन शुल्क

Uncategorized


यातायात पुलिस बिलासपुर
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 18.05.2025

यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रभावशाली कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से तेज गति और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

प्रमुख बिंदु:

  • इंटरसेप्टर वाहन द्वारा अब तक 10,000 से अधिक प्रकरण दर्ज, 80 लाख रुपये से अधिक समन शुल्क वसूली।
  • स्पीड रडार, ब्रीथ एनालाइजर, ध्वनि मापक यंत्र, कांच पारदर्शिता जांच उपकरण समेत एकीकृत तकनीक से कार्रवाई।
  • स्पीड लिमिट उल्लंघन पर धारा 112/183(1) के तहत 1000 रुपये जुर्माना।
  • नशे में वाहन चलाने पर धारा 185 के अंतर्गत 10,000 से 20,000 रुपये समन शुल्क और न्यायालयीन कार्रवाई।
  • तेज रोशनी वाली मॉडिफाइड लाइट पर धारा 108 के तहत 2000 रुपये चालान।
  • प्रेशर हॉर्न एवं मोडिफाइड साइलेंसर पर धारा 119(2)/177 के अंतर्गत 300 रुपये चालान, बार-बार उल्लंघन पर न्यायालयीन कार्रवाई।
  • ब्लैक फिल्म युक्त कांच पर धारा 100/177 के अंतर्गत 2000 रुपये चालान और तत्काल हटाने की कार्रवाई।

सड़क पर नियमों की अनदेखी नहीं चलेगी

इंटरसेप्टर वाहन कभी भी, कहीं भी कार्रवाई में सक्षम है। वाहन की गति, ध्वनि, प्रकाश और चालक की स्थिति की जांच एक ही प्लेटफॉर्म पर संभव है। सामान्य वाहन को फरारी समझने वाले भी अब तीसरी आंख से नहीं बच सकेंगे।

कानून का पालन करें, सुरक्षित चलें

यातायात पुलिस बिलासपुर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें। नियमों का उल्लंघन न केवल चालान की वजह बनेगा, बल्कि लाइसेंस निरस्तीकरण और न्यायालयीन कार्रवाई की भी नौबत ला सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *