गरम तेल में जलाकर की गई मारपीट – सीपत पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Uncategorized


Imoथाना सीपत, जिला-बिलासपुर

सीपत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भरत रजक नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रामकुमार यादव पिता स्व. महेत्तर राम, उम्र 49 वर्ष
  2. जितेन्द्र यादव उर्फ नानकन पिता राम दुलार यादव, उम्र 35 वर्ष
    दोनों निवासी बजरंग चौक, थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

घटना का विवरण:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित भरत रजक अपने साथियों के साथ ग्राम खोहनिया, उच्चभट्ठी स्थित शादी समारोह में ऑर्डर पर खाना बनाने गया था। इस दौरान जब अमन केंवट दोसा बना रहा था, तो आरोपी जितेन्द्र यादव और रामकुमार यादव ने दोसा ठीक से नहीं बनने की बात को लेकर भरत रजक से गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के दौरान दोनों आरोपियों ने भरत रजक को धक्का देकर गरम तेल की कड़ाही में गिरा दिया। इस गंभीर हमले में भरत रजक के पेट, कमर, दोनों हाथ और चेहरे पर गंभीर जलन हुई। तत्काल पीड़ित को शासकीय अस्पताल सीपत ले जाया गया, जहां से उसे बीटीआरसी अस्पताल बिलासपुर रेफर कर भर्ती किया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 118(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

सीपत पुलिस की इस तत्परता भरी कार्रवाई से क्षेत्र में गुंडा तत्वों में हड़कंप मच गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *