नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Uncategorized



स्थान: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | तिथि: 18मई 2025

थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम कुंदन कुमार राजवाड़े (27 वर्ष), निवासी चर्चाकोल बैकुंठपुर, थाना चर्चा, जिला कोरिया (छ.ग.) है।

यह कार्रवाई एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा साइबर टिपलाइन रिपोर्ट क्रमांक 138094971 के आधार पर की गई। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने सोशल मीडिया एप्स के जरिए महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो व फोटो प्रसारित किए थे। यह घटना बिलासपुर के रविदास नगर स्थित इंद्रजीत कॉम्प्लेक्स में दर्ज की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। संबंधित दस्तावेजों और सीडी का विश्लेषण कर पाया गया कि आरोपी कुंदन कुमार राजवाड़े ने अपने मोबाइल नंबर 6281958097 से फेसबुक पर यह अश्लील वीडियो वायरल किया था।

प्रकरण दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को चर्चा कॉलोनी, बैकुंठपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 248/25, धारा 67-बी आईटी एक्ट एवं धारा 15(2) पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक एवं थाना प्रभारी श्री विवेक कुमार पाण्डेय, सतनि गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक गोकुल जांगड़े, नुरुल कादिर और धीरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

रिपोर्ट – न्यूज़ स्क्रिप्टी न्यूज़ पोर्टल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *