तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कलेक्टर व एसपी, महिलाओं को सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

Uncategorized


बहतराई (बिलासपुर), 18 मई 2025 – जिले के तखतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बहतराई में आज विशेष तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह एक साथ शामिल हुए। यह यात्रा एनआरएलएम की महिला समूहों की अगुवाई में आयोजित की गई थी।

यात्रा के दौरान पूरे गांव में देशभक्ति का माहौल बना रहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रेरणादायक कहानी सुनाई, जिससे ग्रामीणों में देशप्रेम की भावना और प्रबल हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा भी उपस्थित रहीं।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि भूजल स्तर में गिरावट चिंताजनक है और सभी को मिलकर इसके समाधान की दिशा में प्रयास करने होंगे। उन्होंने कम जल खपत वाली फसलों को अपनाने और वर्षा जल संचयन को अनिवार्य बनाने का सुझाव दिया।

इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गांव में बढ़ती नशाखोरी और अवैध शराब बिक्री की शिकायत की। इस पर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए गांव में चलित थाना प्रारंभ करने की घोषणा की तथा अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला समूह की सदस्याएँ तथा जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिए ‘मोर गांव, मोर पानी’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीणों को वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *