बेलतरा को मिली 21.25 करोड़ की विकास सौगात – उप मुख्यमंत्री अरुण साव

Uncategorized

बिलासपुर, 16 मई: उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने बेलतरा विधानसभा के गोंदइया गांव में 21.25 करोड़ रुपए के 44 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें गोंदइया में 12.01 करोड़ से एनीकेट, अरपा नदी में 1.69 करोड़ से डाइक निर्माण व लगरा में 2.81 करोड़ से प्रोटक्शन वॉल शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि “अब कोई भी घर कच्चा नहीं रहेगा, सरकार खोज-खोजकर पक्के मकान बनाएगी।”

श्री साव ने बताया कि मोदी की हर गारंटी को पूरा करने राज्य सरकार वचनबद्ध है। 18 लाख गरीबों के लिए आवास मंजूर, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 15 किस्तों में ₹1000 प्रति माह की सहायता, और मुफ्त चावल जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा में शहरी क्षेत्र में 164 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्र में 150 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं।

समारोह में जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

(रिपोर्ट: न्यूज़ स्क्रिप्ट टीम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *