उड़ीसा से गांजा तस्करी करने वाला फरार सप्लायर मोहन नाग सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

Uncategorized


थाना – सरकंडा, जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अप.क्र. – 359/2025, धारा – 20बी, एनडीपीएस एक्ट

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी के फरार सप्लायर मोहन नाग को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 6 मार्च 2025 को थाना सरकंडा व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना अजाक के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक उड़ीसा से गांजा लेकर कोटा जाने वाले हैं। सूचना की पुष्टि होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर तत्काल कार्रवाई की गई।

चेकिंग के दौरान संदेहास्पद होंडा साइन मोटरसाइकिल (CG 10 BW 9342) में दो युवक आते दिखे। पुलिस को देखकर एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि चालक को पकड़ा गया। तलाशी में मोटरसाइकिल से कुल 10 किलो 700 ग्राम गांजा (कुल कीमत लगभग 1,50,000 रुपए), एक मोबाइल फोन और वाहन जब्त किए गए।

गिरफ्तार युवक विकास वर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह अपने नाबालिग साथी के साथ संदीप वर्मा के कहने पर उड़ीसा से गांजा लाता था और बदले में उसे 2000 रुपए मेहनताना मिलता था। इस मामले में पहले ही विकास वर्मा, संदीप वर्मा और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वहीं, इस मामले में मुख्य सप्लायर मोहन नाग, पिता चिंतामणी नाग, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम बांका बियर, थाना पटनागढ़, जिला बलांगीर (उड़ीसा) फरार चल रहा था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल को मामले का पर्यवेक्षण सौंपा था।

लगातार तकनीकी निगरानी एवं सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपी मोहन नाग की लोकेशन ट्रेस कर 15 मई 2025 को सरकंडा पुलिस की विशेष टीम द्वारा उड़ीसा में दबिश देकर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सरकंडा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *