गांव-गांव, शहर-शहर में 17 मई को निकलेगी तिरंगा यात्रा            कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए सफल आयोजन के निर्देश

Uncategorized



जिला स्तरीय यात्रा मल्टीपरपज स्कूल से लखीराम सभागार तक

बिलासपुर, 16 मई 2025‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ अभियान के तहत 17 मई को पूरे जिले में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर आज मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और यात्रा की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शहरी क्षेत्र में यह यात्रा शाम 4 बजे मल्टीपरपज स्कूल से आरंभ होकर लखीराम सभागार तक जाएगी। इस दौरान पूरे मार्ग को देशभक्ति के रंग में रंगा जाएगा।

बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि यात्रा गरिमा और अनुशासन के साथ आयोजित होनी चाहिए। इसमें स्कूली छात्र, पूर्व सैनिक, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, खिलाड़ी, सामाजिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे।

प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा की अगुवाई ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ शीर्षक वाले बैनर से होगी, साथ ही ऑपरेशन सिंदूर का लोगो prominently प्रदर्शित किया जाएगा। “हम सेना के साथ हैं” और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे नारे यात्रा में गूंजेंगे।

प्लेकार्ड्स के माध्यम से भारतीय सेना, सुरक्षा बलों और अर्धसैनिक बलों के योगदान को नमन किया जाएगा। देशभक्ति गीतों और उत्साहवर्धक धुनों से माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर होगा।

इस बैठक में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री ओम पांडे, समग्र शिक्षा से श्री रामेश्वर जायसवाल, एनएसएस राज्य समन्वयक श्री मनोज सिन्हा सहित एनसीसी, स्काउट, खेल विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

— समाप्त —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *