Uncategorized

दिनांक: 15 मई 2025
स्थान: थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का “प्रहार” जारी

22 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, लाखों का मादक पदार्थ जब्त

बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बड़ी कार्यवाही की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में सीपत पुलिस और एसीसीयू (सायबर सेल) की संयुक्त टीम ने 22 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर सूचना पर की गई कार्यवाही
आज तड़के थाना सीपत को सूचना मिली कि ग्राम मटियारी में शिव मंदिर के पीछे एक मकान में झाड़ू बिक्री की आड़ में गांजा रखा गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल रेड की कार्यवाही की गई।

टीम ने मौके पर पहुंच कर भूरे रंग के प्लास्टिक रैपर में पैक 10 पैकेट गांजा बरामद किया, जिसका वजन लगभग 22 किलो तथा बाजार कीमत लगभग 3 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. देवकुमार सूर्यवंशी पिता साहेब लाल सूर्यवंशी, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम मटियारी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर।
  2. बालकृष्ण सिसोदिया उर्फ भुरू पिता लालमन सिसोदिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम मटियारी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 275/25, धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से मादक पदार्थ के स्रोत और नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही, फायनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के जरिए संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी जुटाकर एण्ड-टु-एण्ड विवेचना की जा रही है।

इस कार्यवाही में योगदान देने वाले अधिकारी:

  • श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
  • श्री अनुज कुमार, प्रभारी एसीसीयू
  • श्री सिद्धार्थ बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा
  • निरीक्षक गोपाल सतपथी, थाना प्रभारी सीपत
  • निरीक्षक अजहरउद्दीन, प्रभारी एसीसीयू
  • प्र.आर. शिवसिंह बक्साल, देवमुन पुहुप, राहुल सिंह, कौशल वस्त्रकार, परमेश्वर सिंह, संजय यादव, अविनाश कश्यप, राजेन्द्र साहू आदि।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए उचित पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *