बेलगहना पुलिस की कार्रवाई — अवैध महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

Uncategorized


बिलासपुर, 14 मई 2025
जिला बिलासपुर के कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1500 बताई गई है।

गिरफ्तार महिला की पहचान चन्द्रिका बाई मरावी, उम्र 56 वर्ष, पति बाल सिंह मरावी, निवासी ग्राम करवा (चौकी बेलगहना, जिला बिलासपुर) के रूप में हुई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी महिला अपने घर के बाड़ी में अवैध शराब रखकर बिक्री की फिराक में है। सूचना की तस्दीक के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रेड की गई।

कार्रवाई के दौरान महिला के कब्जे से अलग-अलग प्लास्टिक डिब्बों में भरी हुई कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा चलाए जा रहे “चेतना अभियान – नशा के विरुद्ध प्रहार” के तहत की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *